Monday, March 26, 2018

पेट में कीड़े होने के हैं यह लक्षण, जान लीजिये

यह समस्या खासकर छोटे बच्चों में होती है। कई बार व्यस्कों को भी इसकी शिकायत रहती है। हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि पेट में कीड़े होने के क्या क्या लक्षण है। तो आइए जानते हैं।

पेट में कीड़े होने के लक्षण-
यदि आपको पेट में बहुत तेज दर्द हो और बाद में दर्द ठीक हो जाए तो यह लक्षण भी पेट में कीड़े होने का है।
यदि आपका वजन बहुत ही कम हो और आप ज्यादा भोजन करके भी दुबले पतले हो। यह भी पेट में कीड़े होने का लक्षण है।
यदि आपकी आंखें लाल रहती हो। पानी डालकर भी आंख ठीक ना होती हो तो समझ जाइये की आपके पेट मे कीड़े हैं।
यदि आपकी जीभ के ऊपर सफेद परत जमी रहती हो तो यह भी पेट में कीड़े होने के लक्षण है।
यदि आपके मुंह से बुरी बदबू आती हो तो यह भी पेट में कीड़े होने का एक लक्षण है।
पेट में कीड़े होने का उपचार

अनार हर रोज खाएं इससे भी कीड़े साफ हो जाते हैं।
सुबह शाम दही में थोड़ा सा शहद मिलाकर पीने से भी इस दर्द से छुटकारा मिलता है।
लस्सी में काला नमक मिलाकर पीने से भी पेट में कीड़े साफ हो जाते हैं।

Thursday, March 22, 2018

आंखों को पुरी तरह बर्बाद कर देती हैं ये गलतियाँ

आंखों को पुरी तरह बर्बाद कर देती हैं ये गलतियाँ

जब आप रात में मोबाइल चलाते रहते हैं तो आपकी आंखे न चाहते हुए भी मोबाइल की स्क्रीन पर टिकी रहती है और अपने जरूरत के अनुसार बार-बार पलक भी नहीं चलाती। जिसके परिणामस्वरूप कभी-कभी तो आपकी आंखो में पानी आ जाता है। तब भी आप अपनी आंखो के साथ गलती कर रहे होते हैं। क्योंकि जब आंखो में पानी आ जाता है तो आप पानी को हांथो से या किसी मुलायम कपड़े से पोंछ कर फिर आप वहीं कार्य करने लगते हैं जो आप आंखो में पानी आने से पहले कर रहे थे। मोबाइल चलाते वक्त आपको समय का ध्यान नही रहता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल या टीवी किस प्रकार आपकी आंखो को नुकसान पहुंचाती है। यह कुछ इस प्रकार नुकसान पहुँचाती है।
जब आप रात में मोबाइल में देखते रहते हैं तो स्क्रीन से निकलने वाली लाईट आपकी आंखो के आयरिश (लेंस) पर डायरेक्ट पड़ती है जो आपकी आंखो में रोशनी पहुँचाने वाली धमनियों को नुकसान पहुँचाती रहती हैं। जिससे आपकी आंखो की देखने की क्षमता दिन ब दिन काफी कमजोर होती जाती है। जिसके परिणामस्वरूप आपके आंखो की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगती है और आपकी दृष्टि काफी पहले की अपेक्षा कमजोर हो जाती है। जिसकी वजह से आपको चारों तरफ हल्का धुआँ-धुआँ सा दिखता है।

आपकी आंखे अमूल्य है आपकी एक छोटी सी गलती से आपके जीवन में अंधेरा हो सकता है इसलिए सदैव अपनी कोमल आंखो का ख्याल रखें।