Dengue एक ऐसा Fever है जो की बड़ा ही खतरनाक माना जाता है, अभी तक कोई भी (वैक्सीन) टिका नहीं बनाया सका है डेंगू रोग के लिए. यह जानलेवा साबित हो सकता है. Dengue fever एडिस एजेप्टी नामक मच्छर के काटने से फैलता है. अधिकतर डेंगू का मच्छर दिन के समय में ही काटता है. इस मच्छर द्वारा Virus को शरीर में Inject किया जाता है वह Blood को सीधे तौर पर प्रभावित करता है तथा खून का थक्का ज़माने वाली प्लेट रेट की क्षमता को क्षीण कर देता है. यह महामारी के रूप में अधिक गर्म स्थान वाले देशों में फैलता है .
आम तौर पर एडीज मच्छर के काटने के Dengue fever Virus के अंडा देने और अपनी Population बढ़ाने के अवधि 3-15 दिवस हो सकती है, इस दौरान निम्न लक्षण सामने आने लगते है :-
·
ठण्ड लगना, अचानक तेज बुखार चढ़ने से Dengue की शरुआत होती है.
·
शरीर में Joints Pain और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है.
·
तेज सिर दर्द
·
आँखों के Movement करने पर दर्द होता है और आँख लाल हो जाती है.
·
Blood Pressure Low हो जाना हाइपरटेंशन के साथ में.
·
उल्टियाँ होना
·
ब्लड में प्लेट रेट जल्दी से डाउन होना
·
त्वचा में बड़ी सरलता से निशान बन जाना, यदि एक हाथ से दुसरे हाथ को केवल पकड़ा भी हो
तो उसका निशान बन जाता है.
·
शरीर पर Purple Color के धब्बे पड़ना
·
कमर में दर्द होना
·
Injection लगाने पर खून का न रुकना.
·
उपरोक्त Symptoms दिखने पर Identify किया जा सकता है Dengue को.
कैसे बचें डेंगू से ?
मच्छर चाहे कोई भी हो बिना पानी अपनी Population को अधिक नहीं बढ़ा सकता है, इसके लिए कुछ ऐसा इंतजाम होना चाहिए की खुले में पानी जमा न होने पाए, आपको ऐसे सभी उपाय करने चाहिए जिससे मच्छर के आपको काटने की सम्भावना नहीं के बराबर हो जाये. बचाव ही सर्वश्रेष्ट उपाय है.
·
मच्छरों को पनपने, फैलने, घर में प्रवेश करने पर रोक लगाने हेतु रेपेल्लेंट्स आदि का प्रयोग करें.
·
Mosquito Rackets, liquids, मच्छर भगाने वाले धुप इत्यादि का प्रयोग कर मच्छरों को घर में प्रवेश करने से रोकें.
·
अपनी घर की पानी की टंकी (चाहे Overhead या underground) पर यह सुनिश्चित करें की ढक्कन भली भांति लगा है.
·
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग कर सकते है.
·
संभव हो तो भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से दूर रहें, क्योकि किसी भी संक्रमित व्यक्ति से Dengue fever का Virus मच्छर द्वारा आपके शरीर में आ सकता है.
·
पुरा शरीर ढक जाएँ ऐसे वस्त्र पहनें.
·
घर की खिड़की दरवाजों में महीन जाली Net का use करें.
·
घर में कहीं भी साफ़ पानी खुले में न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें.
·
अगर किसी भी व्यक्ति को डेंगू हुआ हो तो उसे और कोई मच्छर न काटें यह सुनिश्चित करें, क्योंकि अगर उसे dengue mosquito ने काटा तो इससे अन्य व्यक्ति भी संक्रमित हो सकते है.
·
पक्षियों के जल पात्र के पानी को भी प्रत्येक दिन बदलें.
·
यदि कहीं किसी स्थान पर पानी जमा हो और तो उस पर केरोसिन तेल केवल कुछ मात्रा में डाल देवें, इससे मच्छर के लार्वा पनप नहीं पाएंगे और मार जायेगें.
·
मच्छरों को भगाने के लिए देशी तरीके भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे की नीम की सुखी पत्ती, कपूर आदि को जलाना .
·
बाजार में ऐसी क्रीम मौजूद है जिसको लगाने से मच्छर आपके पास नहीं आते, उनका भी इस्तेमाल करें.
डेंगू बुखार के लिए उपचार
1.
Dengue के Symptoms Identify होते ही तुरंत अस्पताल में जाकर जाँच और इलाज करवाएं.
Resources: various websites with Thanks